ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल हो गया है, इसके चलते एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नेटवर्क में खामी की वजह से फ्लाइटों के आवागमन पर भी असर पड़ा है. एयरलाइन कंपनी ‘लोगनएयर’ ने सोशल मीडिया पर कहा- नेटवर्क फेल हुआ है. यह प्रॉब्लम एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सिस्टम में आई है. इसके बावजूद हमें उम्मीद है कि स्कॉटलैंड जाने वाली फ्लाइट्स पर असर नहीं होगा. हम लोकल कोऑर्डिनेशन के जरिए इसे कंट्रोल कर लेंगे. इंटरनेशनल फ्लाइट्स डिले यानी लेट हो सकती है.

स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर और ईज़ीजेट दोनों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि फ्लाइट्स के आवागमन में देरी हो सकती है. एक यात्री ने कहा कि वह बुडापेस्ट एयरपोर्ट के रनवे पर एक विमान में थीं, लेकिन हमें अभी बताया गया कि यूके का एयर स्पेस बंद है, यहां 12 घंटे तक रुकना पड़ सकता है.