हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में हादसे का शिकार होते हैं. इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है. कार में तो कई तरह के सेफ्टी फिचर्स दिए जाते हैं, लेकिन बाइक में अभी तक कोई भी सेफ्टी फिचर्स अब तक नहीं थी. अब कार की तरह बाइक में भी एयरबैग देने की योजना बनाई जा रही है.

जिस तरह से एक कार दुर्घटना होने पर एयरबैग की वजह से हजारों लोगों की जान बच जाती है. ठीक इसी तरह अब बाइक राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान रखकर बाइक बनाने वाली कंपनी इस पर बीते कई वर्षो से काम कर रही थी. होंडा कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर में इस फीचर को पेटेंट करवाने के लिए आवेदन किया है.

अपने स्कूटर में भारत में एयरबैग के लिए मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स ने पेटेंट के लिए आवेदन किया है. कंपनी अपनी एक्टिवा स्कूटर के साथ देश के ऑटोमोबाइल बाजार के स्कूटर के सेगमेंट में शीर्ष पर बनी हुई है. होंडा अब इस पेटेंट के मिलने के बाद अपने स्कूटर में भी अब तक कार में मिलने वाला एयरबैग फीचर देगी. चलिए जानते हैं स्कूटर को इस फीचर को कैसे लैस किया जाएगा.

होंडा के अलावा पियाजियो और ऑटोलिव ने दोपहिया वाहनों के एयरबैग को लेकर हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अब दोपहिया वाहनों के लिए एयरबैग बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. वास्तव में, ऑटोलिव ने पहले से ही एडवांस सिमुलेशन टूल के माध्यम से सुरक्षा सुविधा के एक प्रारंभिक कॉन्सेप्ट को तैयार किया है, जिसका पूर्ण पैमाने पर क्रैश टेस्ट भी किया जा चुका है. वहीं अब पियाजियो ग्रुप के साथ, ऑटोलिव इस उत्पाद को और विकसित करने का प्रयास करेगा और उम्मीद है कि भविष्य में इसे बाजार में पेश भी किया जाएगा.

स्कूटर में एयर बैग लगाने के लिए एक अलग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. दुर्घटना होने की स्थिति कब पता लगाने के लिए स्कूटर में आगे की तरफ एक्सीलरोमीटर का उपयोग किया जाएगा. हैंडल के बीचो बीच एक एयर बैग लगाने की बात कही जा रही है. जिस तरह से कार दुर्घटना की स्थिति को भांप कर इस पर अधिक असर पड़ने के बाद एयरबैग खुल जाता है ठीक ऐसा ही स्कूटर में भी देखने को मिलेगा. इस पर होंडा कंपनी बीते कई महीनों से काम कर रही है. अब इस लिस्ट में पियाजियो भी शामिल है.

रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियां इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. एयरबैग को दोपहिया वाहन में फ्रेम के ऊपर लगाया जाएगा. एक्सिडेंट होने पर यह एयरबैग सेकेंडभर में खुल जाएगा और इसे चलाने वालों को इससे काफी सुरक्षा मिलेगी.
गौरतलब है कि आधुनिक स्कूटर और बाइक पहले से ही ABS जैसे कई सुरक्षा फीचर से लैस हैं, इसके बाद अब एयरबैग्स के जुड़ने से सड़क पर सवारों की सुरक्षा और भी मजबूत होगी.