नई दिल्ली. अगर आप साइकिल या फिर बाइक के पंचर होने से परेशान हैं, तो जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि मार्केट में ट्यूबलेस टायर के बाद अब एयरलेस टायर आ रहा है. जिसमें हवा भरवाने की जरूरत नहीं होगी. ताईपे इंटरनेशनल साइकिल शो में एयरलेस टायर से साइकिल और ई-बाइक चलाकर दिखाया गया, जो मार्केट में अब एक नया ट्रेंड स्थापित कर रहा है.

वैश्विक स्तर पर Nexo, AirFom और Tannus एयरलेस टायर के सप्लायर हैं. Tannus  ने ताईपे में फोम से तैयार किए गए टायर के सेटअप को दिखाया. जिसका निर्माण पिछले एक साल से एक बड़ी टायर कंपनी के साथ मिलकर किया जा रहा था. कंपनी के मुताबकि वो 2019 में इस टायर को मार्केट में उतारेंगे, जो कि 29 इंच और 27.5 इंच MTB साइज के होंगे. एक अन्य टायर निर्माता कंपनी निदरलैंड के SCHwalbe एयरलेस टायर बना रहे हैं. उसके दावे के मुताबिक इसे 10 हजार किमीं. बिनी किसी मेंटीनेंस के यूज किया जा सकेगा. इसे दौरान हवा भरने की जरूरत नहीं होगी.