रायपुर। जिस गाय ने देश की राजनीति में भूचाल मचा दिया है, उसी गाय के गोबर ने रविवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में हड़कंप मचा दिया। आलम यह था कि गोबर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही पुलिस, सुरक्षाबल सबकी नींद उड़ा दी।
दरअसल आज एयरपोर्ट गार्डन में एक पेड़ के पास गड्ढे में एक पॉलीथिन में बंधी संदिग्ध वस्तु की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही सुरक्षा में लगे जवानों को मिली। सूचना के बाद स्नीफर डाग और बम स्क्वाड की टीम को बुलाया गया। मौके पर माना थाना की टीम भी पहुंची।
आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बम निरोधक दस्ते ने गड्ढे में पड़े उस संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया और उसे बम स्क्वाड की गाड़ी में डालकर सुनसान एरिया में ले जाया गया।
बम निरोधक दस्ते ने जब पूरे एहतियातन बरतते हुए उस पॉलीथिन को खोला और उसके अंदर मौजूद चीज को बाहर निकाला। जो चीज बाहर निकाली गई उसे देखकर तनाव ग्रस्त सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े। खोदा पहाड़ निकली चुहिया के तर्ज पर जिसे बम समझा जा रहा था दरअसल वो गाय का गोबर निकला।
आपको बता दें कि एयरपोर्ट के आसपास उससे सटे हुए कई गांव मौजूद हैं। जहां ग्रामीणों की गायें अक्सर ही घूमते घूमते एयरपोर्ट पहुंच जाती है। फिलहाल लगभग घंटे 2 घंटे की मशक्कत के बाद जैसे ही सबको पता चला कि जिसे बम समझा जा रहा था वह बम नहीं गोबर है। तब जाकर सबने राहत की साँस ली।