टेक डेस्क. Airtel की तरफ से एक नया 4G डेटा वाउचर लॉन्च किया गया है. यह एक सस्ता डेटा प्लान है, जो 65 रुपये में आता है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो डेली डेटा के बावजूद एक्स्ट्रा डेटा चाहते हैं. मतलब अगर किसी दिन आपको ज्यादा डेटा की जरूरत आ जाएं, तो यह डेटा पैक एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. बहरहाल, अभी जो 65 रुपये वाला प्लान पेश किया गया है। ये एक डेटा वाउचर है. यानी ये उनके लिए नहीं है जो वैलिडिटी चाहते हैं.
बता दें कि, Airtel के 65 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में अधिकतम 4GB डेटा मिलता है. अगर आप Airtel 65 प्लान को Airtel Thanks App से रिचार्ज करते हैं, तो आप 2GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा. इस तरह Airtel के 65 रुपये वाले प्लान में कुल 6GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में कोई अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. मतलब Airtel 65 4G Data Plan में वॉइस कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.
इतने दिन की मिलेगी वैलिडिटी
Airtel के इस 65 रुपये वाले प्लान की वैधता आपके मौजूदा एक्विट प्लान के बराबर होती है. मतलब अगर आपके फोन में 30 दिनों की वैधता वाला प्लान मौजूद हैं. यह डेटा प्लान 30 दिनों तक वैलिड रहेगा. वहीं अगर एक्टिव प्लान में 20 दिनों की वैधता है, तो 65 रुपये वाले प्लान की वैधता 20 दिन रहेगी. 65 रुपये वाले इस प्लान की अलग से कोई भी वैधता नहीं है, यानी ये प्लान तब तक चलेगा जब तक आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी बची है. उदाहरण के लिए, अगर आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी अगर 30 दिनों की बची है तो आपको इस प्लान से रिचार्ज करने पर 30 दिनों तक की वैधता दी जाएगी. जैसे ही आपका प्राइमरी प्लान एक्सपायर हो जाएगा, इस प्लान में बचा डेटा भी खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक