Airtel Market Cap Details: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई है. कारोबार के दौरान एयरटेल के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जिससे इसका मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

हालांकि, बाद में शेयर में गिरावट आई और यह 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 1,672 रुपये पर बंद हुआ. इससे कंपनी का मार्केट कैप घटकर 9.97 लाख करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने महज 18 सत्रों में अपने मार्केट वैल्यू में 1 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं.

इस साल की शुरुआत में एयरटेल मार्केट वैल्यू के मामले में देश की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी थी. लेकिन, महज 9 महीनों में कंपनी ने तेजी से ग्रोथ की और हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया.

एयरटेल ने पहली तिमाही में ₹4,160 करोड़ का मुनाफा कमाया

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इसने 4,160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसमें साल-दर-साल 157.90% की बढ़ोतरी हुई. अप्रैल-जून 2023 में कंपनी ने 1,613 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

एयरटेल का समेकित परिचालन राजस्व (संचालन से आय) अप्रैल-जून में साल-दर-साल 2.85% बढ़कर 38,506 करोड़ रुपये हो गया. 2023 की इसी तिमाही में यह 37,440 करोड़ रुपये था.

एयरटेल का भारतीय कारोबार

पहली तिमाही में एयरटेल का भारत में कारोबार से राजस्व ₹29,046 करोड़ रहा.

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी के राजस्व में 10.1% की बढ़ोतरी हुई.

पहली तिमाही में एयरटेल ने भारत में परिचालन पर 6,781 करोड़ रुपये खर्च किए.

एयरटेल के देश भर में लगभग 41 करोड़ और दुनिया भर में 56.8 करोड़ ग्राहक हैं.