नई दिल्ली. एयरटेल ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है. एयरटेल ब्रॉडबैंड अपने यूजर्स के लिए 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह डिस्काउंट JIO फाइबर और एक्‍ट फाइबरनेट को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है. बता दें कि यह नया ऑफर बेंग्लुरू और चेन्नई के यूजर्स के लिए पेश किया गया है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/608664986562191/?t=1

यह लिमिटेड पीरियड प्रमोशन ऑफर है. इस ऑफर का लाभ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और माई एयरटेल ऐप से उठाया जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर: जो यूजर्स एंट्री-लेवल 799 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं उनके पहले महीने का रेंटल इस ऑफर के साथ एकदम फ्री हो जाएगा.

ऑफर आज रात तक के लिए ही वैध

सैल्यूट इस मां को जिन्होंने शादियों में रोटी बेलकर अपने बेटे को आईपीएस बनाया…

बता दें कि एयरटेल ने इस डिस्काउंट ऑफर की जानकारी अपनी वेबसाइट और माई एयरटेल ऐप पर लिस्ट कर दी है. मि‍ली जानकारी के मुताबिक, यह ऑफर आज रात तक के लिए ही वैध है. इस ऑफर का लाभ यूजर्स नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन की पेमेंट कर उठा सकते हैं. यह ऑफर्स नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिवाइज किया था. इसके तहत 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध करा रही है. यह एक एड-ऑन प्लान है. वहीं, कंपनी ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर नाम से रीब्रांड की थी. अगर यूजर्स 799 रुपये का प्लान लेते हैं और समय से पहले उनकी FUP लिमिट खत्म हो जाती है तो वो इस एड ऑन प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं.

यूजर्स को एक्सट्रीम कंटेंट का अनलिमिटेड एक्सेस

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/549568872564484/

799 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 100Mbps स्पीड के साथ 150 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को एक्सट्रीम कंटेंट का अनलिमिटेड एक्सेस दिया जा रहा है. इसके अलावा एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के लिए डाटा रोलओवर सर्विस भी बंद कर दी है. रिवाइज्ड प्लान्स के मुताबिक, 799 रुपये से लेकर 3,999 रुपये तक के प्लान उपलब्ध हैं. इनमें यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड समेत नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी जा रही है.