Maharashtra: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद सामने आया है. एयरटेल टेलीकॉम कंपनी की महिला कार्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राहक से मराठी बोलने से इंकार करते नजर आ रही है. महिला कर्मचारी के वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष और MLC चित्रा वाघ (Chitra Kishor Wagh) ने कहा अगर कोई महाराष्ट्र में रहता है तो उसे मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. अगर नहीं है तो कम से कम उसे सीखने और इसका सम्मान करने की इच्छा होनी चाहिए.

दरअसल वायरल वीडियो में महिला कर्मचारी ये कहते हुए दिखाई दी “मैं मराठी में क्यों बोलूं? कहां लिखा है कि महाराष्ट्र में मराठी बोलनी जरूरी है? वीडियो के एक अज्ञात व्यक्ति ने शूट किया है, जिसमें वह महिला कर्मचारी से मराठी में बात करने का आग्रह कर रहा है. महिला ने शख्स के इस आग्रह पर कहा कि “मराठी मेरे लिए अहम नहीं है. हम हिंदुस्तान में रहते हैं और कोई भी किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है
बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य (MLC) चित्रा वाघ एयरटेल गैलरी की महिला कर्मचारी पर अहंकारी और असभ्य व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए टेलीकॉम कंपनी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने टेलीकॉम कंपनी से मांग की कि आगे से हर गैलरी में काम करने वाले कर्मचारियों को मराठी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य किया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी को मराठी भाषा में दक्ष उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर भर्ती करनी चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक