Airtel की एक्स्ट्रीम एयरफाइबर सर्विस (Xstream AirFiber service) अब 6 सिर्फ 6 महीने नहीं, बल्कि 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ भी मिलेगी. कंपनी ने प्लान को अपडेट कर दिया है. लेकिन ये सर्विस अपडेट अभी कुछ चुनिंदा सर्कल्स में लागू किया गया है. क्या है नया प्लान, और किस सर्कल के यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा, जानते हैं सभी जरूरी बातें.
अपडेटेड टर्म्स एंड कंडीशन
एयरटेल की 5G FWA (फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस) या Xstream AirFiber सर्विस 100 Mbps स्पीड के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. अब तक यह केवल 6 महीने के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध थी. लेकिन अब इसे 12 महीने के लिए खरीद पाएंगे.
12 महीने पर इंस्टॉलेशन मुफ्त
6 महीने के लिए, इसकी कुल लागत 6,657 रुपये (जीएसटी और 1000 रुपये इंस्टॉलेशन कॉस्ट समेत) है. जबकि, 12 महीने के प्लान की कीमत सिर्फ 11,314 रुपये होगी. अच्छी बात यह है कि 12 महीने का विकल्प चुनने पर ग्राहकों से कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
मिलेगा 100Mbps तक स्पीड
इस प्लान के तहत यूजर 1TB तक डेटा इस्तेमाल कर सकता है जो कि कंपनी की फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत आता है. इसके उपरांत, यानी कोटा खत्म होने पर स्पीड 2Mbps तक गिर जाती है. यूजर को इसमें एक्स्ट्रीम प्रीमियम का एक्सेस भी मिलता है. Airtel Xstream AirFiber में यूजर को 100Mbps तक स्पीड मिल जाती है. लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर आपके एरिया में फाइबर कनेक्शन की सुविधा मौजूद है तो वह एक्सट्रीम एयरफाइबर से बेहतर है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें