प्रदीप शर्मा, गोपालगंज. BPSC News: छात्र युवा संगठन आइसा और आरवाइए ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के पक्ष में आज बिहार सरकार को अल्टीमेटम देते हुये बड़ी घोषणा कर दी है. पार्टी नेताओं ने सरकार को सीधा अल्टीमेटम देते हुए रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं करने पर 30 दिसंबर को पूरे बिहार का चक्का जाम करने की बातें कही है.

RYA प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

आरवाइए RYA के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान ने कहा कि, BPSC की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई. परीक्षा रद्द करने की लोकप्रिय मांग उठी. अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे पर नीतीश–भाजपा सरकार न सिर्फ जिद्द में बहरी बनी रही बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज किया.

नीतीश-मोदी की सरकार बिहार में सुशासन के बड़े-बड़े दावे करती है. पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है. लोकतांत्रिक मांगे उठाने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहा हैं. याद करें कि इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र–छात्राओं पर भी लाठीचार्ज किया गया था.

माफियाओं के गिरफ्त में बिहार की शिक्षा

पासवान ने कहा है कि, बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं के गिरफ़्त में है. समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षक न होना, परीक्षा में धांधली, पैसे पर बिकती नौकरी और डिग्री बिहार में आम चलन बनता जा रहा है. पर सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने की बजाय युवाओं पर लाठियां चला रही है.

विदित है कि मुजफ्फरपुर केंद्र पर BPSC–PT परीक्षा देने वाले पटना जिले के पालीगंज के सोनू कुमार नाम के छात्र ने इस तनाव में अपनी जान ले ली. यह आत्महत्या नहीं सांस्थानिक हत्या है जिसका जवाब मोदी–नीतीश की जोड़ी को देना होगा. 30 दिसंबर के चक्का जाम की पूर्व संध्या 29 दिसंबर को पूरे बिहार में नौजवानों के बीच मोमबत्ती जलाकर सोनू कुमार को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

विपक्षी संगठनों को एक जुट करने की अपील

आइसा–आरवाइए की राज्य इकाइयों ने सभी विपक्षी राजनीतिक दलों और छात्र–युवा संगठनों से भी अपील की है. बिहार के भविष्य के लिए लड़ रहे नौजवानों के पक्ष में एकजुट आंदोलन के लिए आगे आएं. और 30 दिसंबर के बिहार का चक्का जाम आंदोलन में सक्रिय हिस्सेदारी करें.

इन मांगों को लेकर होगा चक्का जाम

BPSC की 70वीं PT रद्द करो! परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द करो.
पेपर लीक–परीक्षा माफिया तंत्र खत्म करो.सख्त कानून बनाओ.
पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित करो.
आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा करो, फर्जी मुकदमे वापस लो.
सोनू कुमार के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दो.

वही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आइसा नेता प्रभात कुमार कुशवाहा, दिपक चौहान, सिकन्दर पासवान, अर्जुन सिंह. सुभाष पटेल.कमलेश प्रसाद सिंह. सहित दर्जनों के संख्या में नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने पलट गए गुरु रहमान! कहा- न पेपर लीक हुआ ना धांधली, तो फिर किस बात का कर रहे हैं विरोध?