मुंबई. ऐश्वर्या राय ने मां वृंदा राय का 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया है. ऐश्वर्या द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन भी साथ में नजर आ रहे हैं. आराध्या ने नानी को गले लगाया हुआ है. अभिषेक और ऐश्वर्या भी साथ में पोज दे रहे हैं. वहीं डायनिंग टेबल पर केक, फ्लावर नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या ने शेयर किया फोटो
एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी 70th बर्थडे डार्लिंग मॉमी. लव यू. वृंदा राय के साथ सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. अभिषेक बच्चन रेड कलर की हुडी में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या लाइट कलर की ड्रेसेज में दिखाई दे रही हैं. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ऐश्वर्या अपनी मां के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वो अक्सर मां के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट पर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या को साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में देखा गया था. इस फिल्म में वे एक सिंगिंग स्टार बनी थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव और अनिल कपूर भी अहम रोल में थे. अब चर्चा है कि ऐश्वर्या मणि रत्नम की फिल्म ‘Ponniyin Selvan’ में काम कर रही हैं.
पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी रचाई थी. इस शादी से दोनों को एक बेटी आराध्या है. 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था. अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक