Aishwarya Rai Praised PM Modi: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह (Centenary Celebration Of Sathya Sai Baba) में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान स्टेज पर ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान अपने अभिभाषण में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वो हमेशा उनके प्रेरणादायक और प्रभावशाली बातों को सुनने के लिए उत्सुक रहती हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सत्य साईं बाबा के पवित्र श्राइन और महासमाधि पर जाकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में रोड शो भी किया। श्री सत्य साईं बाबा के महासमाधि पर श्रद्धासुमन के दौरान पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे।

समारोह में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी शामिल हुईं। ऐश्वर्या ने समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। ऐश्वर्या राय ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद करती हूं कि वो आज यहां इस समारोह में हमारे साथ हैं और खास अवसर की शोभा बढ़ा रहे हैं। मैं आपके प्रेरणादायक, मार्गदर्शक और प्रभावशाली विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहती हूं। आपकी मौजूदगी इस शताब्दी उत्सव को खास बनाती है और हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाती है कि सच्चा नेतृत्व सेवा है और मनुष्य की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है।

ऐश्वर्या राय ने किया पांच ‘D’ का जिक्र

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, “भगवान श्री सत्य साई बाबा अक्सर पांच ‘D’ के बारे में बात करते थे। पांच ऐसे गुण जो जिंदगी को सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं। ऐश्वर्या ने जिन पांच ‘D’ का जिक्र किया वो हैं- Discipline (अनुशासन), Dedication (समर्पण), Devotion (भक्ति), Determination (दृढ़ संकल्प़) और Discretion (विवेक)।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m