अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की साल 2004 में आई फिल्म ‘ऐतराज’ (Aitraaz) को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हिट होने के साथ ही प्रियंका के बोल्ड सीन्स से लेकर फिल्म की कहानी तक खूब छा गई थी. इसमें पहली बार प्रियंका को विलन के रोल में देखा गया था. वहीं, अब 20 साल बाद सुभाष घई (Subhash Ghai) ने फिल्म के सीक्वल ‘ऐतराज 2’ (Aitraaz 2) का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि सुभाष घई (Subhash Ghai) ने मीडिया से बातचीत में ‘ऐतराज 2’ (Aitraaz 2) को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने ये कंफर्म किया है, कि इसपर काम चल रहा है. साल 2004 में फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. अब दूसरे पार्ट के लिए वह ओएमजी 2 के डायरेकट्र अमित राय (Amit Rai) के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
‘ऐतराज 2’ की पसंद आई स्क्रिप्ट
सुभाष घई (Subhash Ghai) ने कहा, ‘मैंने ओह माय गॉड 2 के डायरेक्टर अमित राय (Amit Rai) से बहुत ही शानदार स्क्रिप्ट सुनी. ‘ऐतराज 2′ (Aitraaz 2) के लिए ये कहानी बिल्कुल बढ़िया थी. अब कई सारे स्टूडियोज के कॉल आ रहे हैं और वह इस फिल्म को बनाने में इंट्रस्टेट भी हैं. मैं ये कह सकता हूं कि अमत के पास बढ़िया हिट स्क्रिप्ट है. मुझे बहुत पसंद आई है.’ Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
क्या थी ऐतराज की कहानी
साल 2004 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-थ्रिलर का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था और निर्माण सुभाष घई ने किया था. यह एक ऐसे व्यक्ति (अक्षय कुमार) की कहानी थी जिस पर उसकी बॉस (प्रियंका चोपड़ा) के यौन उत्पीड़न का आरोप था. व्यक्ति का केस उसकी वकील पत्नी (करीना कपूर) लड़ती है और फैसला उसके (अक्षय कुमार के किरदार) पक्ष में आता है.