योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में एक बार फिर अजब पुलिस का गजब मामला सामने आया है। थाना प्रभारी के खिलाफ 25 हजार वसूली की शिकायत की तो गुना शहर में हुई हर्ष फायरिंग का केस मुरैना शहर में दर्ज हुआ है।

दरअसल सिहोनियां निवासी कुलदीप पुत्र अभिलाख सिंह तोमर ने दो दिन पहले एएसपी गाेपाल धाकड़ को आवेदन देकर शिकायत की थी, कि उसके बेटे कुलदीप को हर्ष फायर के केस में फंसाने की धौंस देकर थाना प्रभारी ने 25 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस बीच पुलिस ने सिहोनियां निवासी कुलदीप तोमर, डब्बू उर्फ पार्थ तोमर एवं चार अज्ञात पर हर्ष फायरिंग का केस दर्ज किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिहोनिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वायरल वीडियो गुना जिले के शिवम होटल गार्डन में बीते 2 नवंबर 2024 को हुई शादी का है। वायरल वीडियो में शादी के स्टेज प्रोग्राम में छह लोग बंदूकों से हर्ष फायर करते दिख रहे हैं। सिहोनिया पुलिस ने तीन महीने बाद गुना की इस घटना की शून्य पर एफआईआर कर, पुलिस प्रकरण को आगामी कार्रवाई के लिए गुना पुलिस के लिए भेज दिया है।

जेल पहुंची ED: सिर्फ सौरभ शर्मा से होगी पूछताछ, खुलेंगे कैशकांड के राज?

गंदी बात करते हैं डॉक्टर… महिला नर्सिंग ऑफिसर ने लगाए डबल मीनिंग जोक भेजने और बैड टच के आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H