कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। बदमाश नाबालिग बच्चे से उसी के घर में चोरी करवाते थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 6 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद किए हैं।
चोरी नहीं करेगा तो माता-पिता को मार देंगे
दरअसल पीड़ित श्रीकांत चौकसे ने बरेला थाने में 13 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर की आलमारी में रखें लाखों की जेवर चोरी हो गई। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो शिकायतकर्ता के बेटे से भी पूछताछ हुई। 14 साल के नाबालिग बच्चे ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह अपने घर में रखे जेवर की चोरी नहीं करेगा तो उसके माता-पिता को मार देंगे। लिहाजा बच्चे ने आरोपियों की धमकी से डर कर घर के अलमारी में रखे जेवर चोरी कर के देने लगा। बच्चे ने एक-एक कर घर में रखे सारे जेवर आरोपियों को सौंप दिए।
जेवरों से भरा बैग गायब था
बर्तन कारोबारी श्रीकांत चौकसे ने पुलिस को बताया कि उसने 8 माह पूर्व नये पुराने जेवरों से भरा हुआ बैग अलमारी मे रखा था। जब उसने 11 जून को अलमारी देखा तो जेवरों से भरा बैग गायब था। पूछताछ में 14 साल के बच्चे ने बताया की बरेला निवासी अंशुल साहू 23 साल, अधरताल निवासी अदनान 21 साल ने डरा धमकाकर घर से जेवर चोरी करने को कहा था। पुलिस ने बच्चे के बताए अनुसार तीनों को गिरफ्तार चोरी के 6 लाख रुपये के जेवर जब्त कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m