अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत गु्रप-सी एवं डी की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इस परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम स्थगित कर दिया गया था। जिसकी परीक्षा रविवार को पुन: आयोजित की गई थी। राज्य के 28 जिलों में आयोजित परीक्षा में 1 लाख 97 हजार 175 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
इन वीयर में छुपाकर लाया था मोबाइल
वहीं परीक्षा के दौरान रविवार को अजमेर में दयानन्द कॉलेज स्थित केंद्र में पहली पारी में अमरपुरा नसीराबाद निवासी राधाकिशन को मोबाइल समेत पकड़ा। वह इनर वीयर में मोबाइल छुपाकर लाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया। अब आयोग अभ्यर्थी को डिबार करेगा।
बारिश के कारण कई लोग नहीं दे पाए परीक्षा
भरतपुर जिले में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा दो परियों में आयोजित की गई। सर्दी व बरसात के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुचना था। मौसम खराब होने और बारिश के कारण परीक्षा केन्द्र पहुंचने में कुछ परीक्षार्थियों को देरी हो गई। देर से आने के कारण उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।