मनोज सिंह ठाकुर, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांतीय आव्हान पर रविवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। संघ ने नवीन पदोन्नति नियम यथावत रखने और शीघ्र लागू करने की मांग की है। इसके अलावा संघ की अन्य 6 मांगे थी जो कि 2016 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के अनुसार है।
संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मुख्य 6 मांगे हैं जो स्पेशल कौंसिल एवं सर्वोच्च न्यायलय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गये नवीन पदोन्नति नियम यथावत शीघ्र लागू करना शामिल है।
अन्य मांगों में बैकलॉक के रिक्त एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत पूर्ति शीघ्र की जावें। ऑउट सोर्सिग प्रथा बंद करने एवं यदि अपरिहार्य स्थिति में लागू करना आवयक हो तो इसमें आरक्षण लागू की जावे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में शत् प्रतिशत् छात्रों को प्रवेश दिया जाये एवं छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति समय सीमा में प्रदान की जावे। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के सफाई कार्मचारियों को शीघ्र स्थाई किया जाये एवं पद अनुसार कार्य लिया जावे। प्रदेश भर के कोटवारो को सम्मान जनक मानदेय दिया जावे। मांगों को लेकर अजाक्स संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया है। जानकारी चंद्र शिवराम उइके, जिला अध्यक्ष अजाक्स ने दी।
न्यामुदिदन अली अनूपपुर। पदोन्नति आरक्षण लागू किये जाने की मांग को लेकर अनुपपुर में भी 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। अनूपपुर इंद्रा तिराहा पर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को म.प्र अनुसूचित जाति जन जाति अधिकारी एवम कर्मचारी संघ शाखा अनुपपुर ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसीलदार ने उनका ज्ञापन लें उनकी बात उपर तक पहुंचाने का आश्वशन दिया है। धरना में डीआर बांधव जिला अध्यक्ष, रमेश कुमार सिंह मरावी, कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रेम सिंह श्याम प्रदेश अध्यक्ष गोंडी धर्म संस्कृति आदि शामिल थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक