शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को मंत्री मोहम्मद अकबर के विभागों पर अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. इस दौरान अजय चंद्राकर ने हमला बोलते हुए कहा, सिरपुर को लेकर आपका क्या रोड़ मैप है ? साथ ही सुझाव देते हुए कहा कि अध्ययन के लिए नालंदा चले जाइए उसकी तरह हम उसको डेवलप कर सकते हैं. जिस पर आसंदी ने भी जानकारी देते हुए कहा कि, सिरपुर हाथी प्रजनन क्षेत्र है. आपके पास कितने कंसल्टेंट है, उनकी योग्यताएं कितनी हैं. सड़क में DJ और बारात को प्रतिबंधित कीजिए. छत्तीसगढ़ में सूचना का अधिकार दम तोड़ रहा है, अधिकारियों को जो सही लगता है उसका ही जवाब आता है.

मंत्री अकबर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, टाइगर रिजर्व पर 229 करोड़ खर्च करने के बाद भी बाघों की संख्या घटी है, ये आपकी सरकार के समय की बात है. साथ ही कवर्धा में जंगल सफारी के प्रावधान होनी की बात कही. इसके बाद बजट अनुदान मांग चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित हुआ.