शिवम मिश्रा, रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 107 क्विंटल धान खरीदी का आज बड़ा-बड़ा विज्ञापन दिया गया है. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वे में 40 लाख किसान है. 25 लाख किसानों का धान खरीदा गया है, बाकियों के धान क्यों नहीं खरीदे गए. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंकड़ों के जरिए धान के समर्थन मूल्य पर केंद्र सरकार को घेरा, कहा- किसान विरोधी भाजपा की नीयत…

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर कहा कि हमारे पास मुद्दे है कि नहीं, इसकी चिंता कांग्रेस को नहीं करना चाहिए. 23 साल के इतिहास में सबसे छोटा बजट सत्र बुलाया गया है. हिम्मत है तो विधानसभा का सामना करें भाग क्यों रहे हैं? लोकतंत्र में आंदोलन को लिमिटेड किया जाना चाहिए क्या?

सिंहदेव के बयान पर साधा निशाना

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव देव के बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि पूरे विषय में दो बातें हैं – कांग्रेस वाले सही काम करते नहीं या सही काम आता नहीं. जो काम कांग्रेस को आता है, उस पर जन सुनवाई हो रही है. रेती चोरी, लेवी वसूली, गांजा तस्करी, नशा, तस्करी अच्छे से चल रही है. ऑनलाइन सट्टा भी ठीक चल रहा है. अवैध वसूली भी ठीक चल रही है. और कितनी सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें : Turkey में लाश…लाश..और लाश: 4300 मौतें, 5600 इमारतें जमींदोज, 15 हजार जख्मी, पढ़िए ‘ट्रिपल भूकंप’ अटैक से तबाही की कहानी…

पुरखौती मुक्तांगन में अधिवेशन पर आपत्ति

पुरखौती मुक्तांगन में कांग्रेस के महाधिवेशन की सभा पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी संग्रहालय में राजनीतिक अधिवेशन नहीं होता. इसका पूर्ण विरोध होना चाहिए. वहां पर गंदगी और तोड़फोड़ होगी. पुरखौती मुक्तांगन को देश के सबसे बड़े मानव संग्रहालय बनाने की कल्पना की थी.

भीड़ जुटाने से कौन सा गेम होता है चेंज

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की एकमात्र एटीएम छत्तीसगढ़ सरकार है. अवैध कमाई से अधिवेशन का परिणाम अच्छा नहीं होगा. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल के गेम चेंज वाले बयान पर उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने से कौन सा गेम चेंज होता है. जितने कांग्रेसी आ रहे हैं, उनकी अपने राज्य में स्थिति दिख गई है. उनके आने से गेम चेंज हो जाएगा! पहले अपने राज्य का गेम चेंज कर ले फिर यहां गेम चेंज करेंगे.

इसे भी पढ़ें : 137 पैरामेडिकल छात्र हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, हॉस्टल प्रबंधन पर फूटा परिजनों का गुस्सा…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक