आशीष तिवारी,रायपुर – विधानसभा परिसर में एक बाबा के प्रवेश पर मचे सियासी घमासान पर संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रतिक्रिया दी है. अजय चंद्राकर ने कहा कि बाबा के वेशभूषा पर मत जायें,उनकी विचार धारा बीजेपी से मिली हुई है. चंद्राकर ने कहा कि लगातार तीन बार डॉ रमन की सरकार किसी बाबा से नहीं,बल्कि जनता के विश्वास से जीतती है. उन्होनें कहा कि चौथी बार और पांचवी बार हम जनता के विश्वास पर जीतेगे.

गौरतलब है कि बुधवार को एक बाबा विधानसभा के अंदर और बाहर चर्चा का विषय बना हुआ था,जिसने गेरुआ वस्त्र धारण कर, माथे पर सिंदूर और भभूत लगा रखा था और बाकायदा विधानसभा के विजिटर्स पास के साथ विधानसभा आ पहुंचा. ये बाबा 11 किलो के जेवर पहने हुए थे. जिसे सब देखकर हैरान थे. बाबा से पूछा भी गया कि वो परिसर में क्यों घूम रहा था तो वो कहना लगा कि मैं विधानसभा को संकल्प से बांधने आया हूं. इतना ही नहीं बाबा ने कहा कि मैं सीएम रमन सिंह को सीएम बनाने के लिए संकल्प लेकर बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाला हूं. आपको बता दें कि सदन में भी एक विधायक ने बाबा के मामले को उठाया था. ज्यादा जानकारी लेने में पता चला कि इस बाबा का नाम है,जो जांजगीर जिले के पामगढ़ के मुलमुला चौक का रहने वाला है.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZthhQFslLoE[/embedyt]