नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता कृष्ण कुमार साहू और मनजीत कौर की अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई बुधवार को होगी. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एन वी रमन और जस्टिस अब्दुल नज़ीर की युगलपीठ में अपील पर सुनवाई होगी. इस मामले में मंत्री चंद्राकर ने पहले ही कैविएट लगा रखी है.
मामले की जानकारी देते हुए कृष्ण कुमार साहू और मनजीत कौर ने बताया कि हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच ने अगस्त 2017 में मनजीत और कृष्ण कुमार की याचिका को तकनीकी आधार पर खारिज़ कर दिया था. जिसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में 22 नवंबर को अपील दायर की गई है. इसके दो दिन बाद मंत्री चंद्राकर ने कैविएट लगा दिया था.
कौर और साहू ने अपनी अपील में मांग की गई है कि मामले की जांच सीबीआई या किसी दूसरी एजेंसी से कराई जाए. याचिका करीब 300 पन्नों की है. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेनामी संपत्ति बनाई है.