रायपुर। राजधानी रायपुर में आज कोरोना विजय रथ रवाना करने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि 5 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार की कोरोना के लिए गतिविधियां नजर आई और आज कोरोना रथ निकाला जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया गया. भीड़-भाड़ में जन जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. ऐसे में लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं.

अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में वित्तीय प्रबंध बिगड़ हुआ है और सरकार लगातार नाबार्ड से कर्ज ले रही है. नौबत यहां तक आ गई है कि मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से पैसा मांगने के लिए पत्र तक लिखना पड़ गया. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन क्रिटिकल केयर के संसाधन बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अभी दूर-दूर तक कोई योजना नजर नहीं आ रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह अपने निवास परिसर से कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए रायपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ’कोरोना विजय रथ’ को ध्वज दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने आम जनता से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की.