नितिन नामदेव, रायपुर। केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एक बात यह है आयकर के नोटिस में क्या है. कब तक पटाने के लिए उन्होंने बात कही है, यह बात कांग्रेस नहीं बताती और खुद को विक्टिम बताती है. कांग्रेस पार्टी को विक्टिम की तरह पेश आने की बजाए आयकर विभाग के कानूनी प्रक्रिया का सामना करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : भारतीय नौसेना का कमाल, 12 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद समुद्री लुटेरों के कब्जे से छुड़ाया ईरानी जहाज…

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बीजेपी के बूथ विजय अभियान पर कहा कि सभी गांव में झंडा लगाया जाएगा. सब तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. मैं तीन गांव के कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा. वहीं बीजेपी के प्रभारी नितिन नबीन के दौरे पर कहा कि चुनाव अपने पूरे शबाब पर है. यह सक्रियता चुनाव जीतने के लिए है.

कांग्रेस पार्टी छोड़कर लोग बीजेपी में शामिल होने पर अजय चंद्राकर ने कहा पार्टी में तो आना बहुत लोग चाहते हैं, लेकिन गुण-दोष के आधार पर पार्टी में लेंगे. कांग्रेस पार्टी में कोई लीडर और नीति नहीं है. एक परिवार की कितने दिन तक पूजा करेंगे. एक परिवार का पूजा करते-करते मानसिक रूप से लोग थक जाते हैं, यही पार्टी छोड़ने का महत्वपूर्ण कारण है.

इसे भी पढ़ें : सांसद का घर भी सुरक्षित नहीं ? भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के घर में घुसा चोर, ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने दौड़ाया तो उल्टे पांव भागा, देखिए VIDEO

वहीं कांग्रेस पार्टी के 11 लोकसभा सीट जीतने के दावे पर अजय चंद्राकर ने कहा कि 1990 से रिकॉर्ड देख लीजिए, कांग्रेस के दावा का पता चल जाएगा. कांग्रेस का काम कहना है, करना नहीं है. कांग्रेस पूरी तरीके से हार रही है. कांग्रेस में कोई लीडर नहीं दिख रहा है, जो बैठक करें, रणनीति बनाएं.

पूर्व मंत्री अजय ने सचिन पायलट को कांग्रेस से उपेक्षित नेता करार देते हुए कहा कि बाकी जो बचते हैं, वह एक परिवार का गिरोह है. गिरोह और पार्टी के नेता बनने दोनों में अंतर है. बीजेपी के नेता सामाजिक लोग हैं. भूपेश बघेल ने पारिवारिक संस्था की तरह सरकार चलाई है. जिनको पूछा नहीं गया था, उनके पास मौका है तो बोलेंगे ही.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस ने शांति से चुनाव कराने की बनाई रणनीति, सीमा पर पैनी नजर, तीसरी आंख से भी कर रहे निगरानी

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है. बस्तर से लेकर सरायपाली तक मैंने यात्रा की है. कांग्रेस का समझ नहीं आ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कहां किया है. एक जिले के लोगों को दूसरे जिलों में बैठा दिया है. भूपेश बघेल दुर्ग के एस्टेब्लिश लीडरशिप को समाप्त करना चाहते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक