रायपुर- अनुपातहीन संपत्ति के मामले में पीएमओ के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ ईडी की जांच की आ रही खबरों के बीच अजय चंद्राकर ने कहा है कि- जिस दिन मैं दोषी पाया गया, उस दिन मैं अपने दल, अपने नेता पर बोझ नहीं बनूंगा, तुरन्त इस्तीफा दे दूंगा.
ईडी की जांच को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि उन्हें अब तक किसी भी तरह की नोटिस नहीं मिली है. गौरतलब है कि अनुपातहीन संपत्ति के मामले में मंजीत कौर बल और के के साहू की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अजय चंद्राकर को क्लीनचीट दे दी थी. इसमें पहले पूरे मामले की शिकायत पीएमओ तक को भेजी गई थी. बताया जा रहा है कि पीएमओ के निर्देश के बाद ही ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है.
अजय चंद्राकर ने इस पूरे मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से हुई बातचीत में कहा कि-
मेरे खिलाफ जो षड्यंत्र कर रहे हैं, वो लोग हाईकोर्ट में भी हार चुके हैं. हारने के बाद अब वो लोग ईडी का नाम ले रहे हैं. मुझे आज तक ईडी से किसी भी तरह की नोटिस नहीं मिली है. जब मैंने न्यायालय में सामना किया तो अब ईडी जो कहेगी उसका भी सामना करूँगा. यदि मैं गलत पाया गया तो अपने दल के लिए, नेता के लिए बोझ नहीं बनूंगा, तुरन्त इस्तीफा दूंगा. जिस दिन मैं दोषी पाया गया. दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि जो लोग भ्रामक प्रचार में आ रहे हैं चाहे वह सोशल मीडिया में हो या फिर प्रिंट मीडिया में अभिव्यक्ति की आजादी के दुरुपयोग की चरम सीमा है ये. यदि ये सिलसिला नहीं थमा तो मैं किसी ना किसी के ऊपर मानहानि करूँगा. जो लोग इसके पीछे है, जो षड्यंत्र कर रहे हैं, उन्हें भगवान सद्बुद्धि दे और वो लोग अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये तो उससे सबको फायदा होगा. मुझे एक आदमी या दो आदमी अपने उद्देश्य से हटा नहीं सकता. कुरूद की जनता का, प्रदेश की जनता का, मेरे नेता का विश्वास प्राप्त है और लोकतंत्र में यही सबसे बड़ी ताकत होती है….