रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेताओं के बीच शायराना अंदाज में ट्विटर वार चल रहा है. सियासत हो रही है, लेकिन शायरी के जरिए. बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सीने में जलन आंखों में तूफान सा क्यों है, इस प्रदेश में हर शख्स परेशान सा क्यों है. इसके जवाब में पीसीसी चीफ मोहन मरकान ने कहा कि डॉक्टर को दिखाइए.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आपके सीने में जलन और आंखों में कोई उलझन की शिकायत है, तो किसी डॉक्टर को दिखाइए. या फिर रमन सिंह भी चिकित्सक और आपके करीबी हैं, आप अपनी यह समस्या उनसे साझा करें, शायद बेहतर उपचार दे पाएं.
आपके सीने में जलन और आंखों में कोई उलझन की शिकायत है तो किसी चिकित्सक को दिखाइए।
या फिर @drramansingh भी चिकित्सक और आपके करीबी हैं, आप अपनी यह समस्या उनसे साझा करें, शायद बेहतर उपचार दे पाएं। https://t.co/lSA6xIUhSe
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) June 17, 2021
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी अजय चंद्राकर पर निशाना साधते हुए लिखा है कि .@HealthCgGov से अनुरोध है कि माननीय पूर्व मंत्री जी ने सीने में जलन और आंखों में कुछ उलझन की शिकायत ट्विटर के माध्यम से साझा की है. कृपया इनके समुचित इलाज की व्यवस्था करें. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं.
.@HealthCgGov से अनुरोध है कि माननीय पूर्व मंत्री जी ने सीने में जलन और आँखों में कुछ उलझन की शिकायत ट्विटर के माध्यम से साझा की है।
कृपया इनके समुचित इलाज की व्यवस्था करें।
हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। https://t.co/BRK1lOgXkN
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 17, 2021
इसे भी पढ़ें-
- छत्तीसगढ़: शिक्षा सत्र शुरू होने के बावजूद स्कूलों में नहीं पहुंचा पुस्तक, कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई ?
- महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन: मरकाम ने ऑटो में बैठकर, तो विकास ने बाइक-सिलेंडर घसीटकर जताया विरोध