रायपुर. भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में RSS पर प्रतिबंध लगाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी है, जिसने आपातकाल लगाया. अब कांग्रेस में सिवाय नाटक के कुछ बाकी नहीं रह गया है. एक सीन का पर्दा गिरता है, वहीं दूसरे सीन का पर्दा उठता है.

अजय ने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा बड़ी पार्टी आम आदमी पार्टी हो गई है. आने वाले समय में बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस नहीं आप होगी. बता दें कि पीएफआई पर बैन लगने के बाद मलप्पुरम से कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने PFI के साथ-साथ आरएसएस पर बैन (ban on rss) लगाने की मांग की थी.

यहां PFI पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई ?

वहीं पूर्व मंत्री का कहना है कि भाजपा चाहती है छत्तीसगढ़ में भी PFI पर कार्रवाई हो. यहां पीएफआई पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? सरकार ये बताए कि पीएफआई के सहयोगी संगठन छत्तीसगढ़ में मौजूद है कि नहीं?

इसे भी पढ़ें :