रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हुए थप्पड़कांड़ की गूंज देशभर में सुनाई दी है. अब इस थप्पड़कांड़ को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी पारा तेज हो गया है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मैं अधिकारियों से मार खाना चाहता हूं, आप उनका ट्रांसफर तत्काल करेंगे क्या?
पूर्व मंत्री अजय चंद्रकर ने CM से किया सवाल
अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया है. उन्होंने लिखा कि मैं अधिकारियों से मार खाना चाहता हूं, आप उनका ट्रांसफर तत्काल करेंगे क्या? छत्तीसगढ़ के निवासियों को ट्रांसफर करवाने के लिए सिर्फ मार खाने की जरूरत पड़ेगी. सारे प्रशासनिक झंझट लेन-देन से मुक्ति. नई प्रशासनिक शैली के लिए आपको बधाई.
कलेक्टर रणबीर शर्मा पर हुई कार्रवाई
बता दें कि सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ने के आरोप में हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के बाद कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.
सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को सयुंक्त सचिव मंत्रालय में नियुक्त किया गया है. इसी को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material