बहुप्रतीक्षित फिल्म दे दे प्यार दे के सीक्वल की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। टी-सीरीज ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर इस फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का अनोखा संगम
2019 की सुपरहिट फिल्म दे दे प्यार दे के सीक्वल में एक बार फिर कॉमेडी, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपने पुराने किरदारों में लौटेंगे, जबकि दक्षिण भारतीय सुपरस्टार आर. माधवन फिल्म में नए ट्विस्ट लेकर आएंगे।
रिलीज डेट की घोषणा
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा करते हुए बताया कि दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी तरुण जैन और लव रंजन ने लिखी है।
आर. माधवन की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच
सूत्रों के अनुसार, आर. माधवन की एंट्री फिल्म में एक रोमांचक मोड़ लेकर आएगी। यह फिल्म पंजाब, मुंबई और लंदन जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट की गई है।
कहानी का संक्षेप
फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। यह 55 वर्षीय एनआरआई और तलाकशुदा आशीष मेहरा (अजय देवगन) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। आशीष को अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है। जब वह आयशा को अपने परिवार से मिलवाता है, तो हालात ऐसे मोड़ लेते हैं कि सभी हैरान रह जाते हैं।
कब हुआ था फिल्म का ऐलान?
दे दे प्यार दे 2 की स्क्रिप्ट अगस्त 2023 में फाइनल की गई थी, जबकि इसके निर्माण की आधिकारिक घोषणा मार्च 2024 में हुई। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसका निर्माण टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने किया है।
फिल्म के पहले पार्ट के फैंस के लिए यह सीक्वल एक बार फिर हंसी, भावनाओं और रोमांच से भरपूर अनुभव लेकर आएगा। आर. माधवन की एंट्री इस फिल्म को और भी खास बना देगी।