मुंबई. आज के दौर में सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी. इस प्लेटफॉर्म पर सेलेब्स एक तरफ जहां सीधे फैंस से जुड़ सकते हैं वहीं उन्हें नापसंद करने वाले लोग भी उन पर सीधा हमला करते हैं. ऐसे में सेलेब्स भी अब ऐसे ट्रोल को टैकल करना सीख गए हैं. कुछ इसका बिंदास हो सामना करते हैं तो कुछ इसे इग्नोर करके.
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी उन सेलेब्स में आते हैं जो बेवजह और फिजूल की बातों को इग्नोर करने में भरोसा करते हैं. लेकिन अब अजय देवगन ने आगाह किया है कि उनके बच्चों को जज ना करे.
अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं न्यासा और युग. जब भी अजय अपने बच्चों के साथ तस्वीर पोस्ट करते हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं. यही बात बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को जरा भी पसंद नहीं है
फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन के दौरान जब अजय देवगन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मुझे जज करो मेरे बच्चों को नहीं. काजोल और मैं एक्टर हैं, इसलिए हमें जज करें. हमारे कारण हमारे बच्चे भी हमेशा स्पॉटलाइट में रहते हैं. किसी को लेकर जजमेंटल रहना अच्छी बात नहीं. मैं अगर किसी को लेकर जज करने लग जाऊं तो उस इंसान को जरूर बुरा लगेगा