बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आज अपना 56 साल के हो गए हैं. सिंघम, गोलमाल, तन्हाजी, रेड और दृश्यम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसके अलावा उनके पास और भी कई फिल्में है.

427 करोड़ की है कुल नेटवर्थ

रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) की कुल संपत्ति लगभग 427 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है. अजय देवगन (Ajay Devgn) की संपत्ति में मुंबई के जुहू इलाके में आलीशान “शिवशक्ति” बंगला शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ है और उन्होंने हाल ही में अपने वर्तमान निवास के पास एक और बंगला खरीदा है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी पत्नी काजोल (Kajol) के पास लंदन के पार्क लेन में एक आलीशान संपत्ति है, जिसकी कीमत लगभग ₹54 करोड़ है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) को लग्जरी कारों के कलेक्शन का भी काफी शौक हैं. उनके पास एक रोल्स रॉयस कलिनन है जिसे उन्होंने 2019 में लगभग 7 करोड़ में खरीदा था, और एक मर्सिडीज-मेबैक GLS600 जो 2023 में खरीदा था. उनके पास एक मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी हैं. प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स (पूर्व में अजय देवगन एफफिल्म्स) सहित कई सफल उपक्रमों का भी संचालन करते हैं, जिसने 1999 से 16 फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी विजुअल इफेक्ट्स कंपनी NY VFXWala ने 2015 से 63 फिल्मों पर काम किया है, जिससे सालाना 29 करोड़ रुपए की कमाई हुई है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 2019 में NY सिनेमा लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य पूरे भारत में 250 स्क्रीन खोलना था, लेकिन अभी उनमें से केवल 10% ही चालू हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सिद्धिप्रिया और दुर्जा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के माध्यम से रियल एस्टेट में भी निवेश किया है और गुजरात में 500 मेगावाट क्षमता का लक्ष्य लेकर एक सौर परियोजना बनाई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवगन के अन्य निवेशों में मल्टीमीडिया स्टूडियो बाबा आर्ट्स लिमिटेड शामिल है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास साल 2025 में तीन बड़ी फिल्में हैं. जिसमें साल 2012 की हिट फिल्म का सीक्वल “सन ऑफ सरदार 2”, जिसमें मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं और विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म के 2025 के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है. वहीं, अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित 2019 की रोमांटिक कॉमेडी का सीक्वल “दे दे प्यार दे 2” भी 2025 के अंत में रिलीज होने वाली है. वाणी कपूर और रितेश देशमुख अभिनीत 2018 की क्राइम थ्रिलर का अनुवर्ती “रेड 2” 1 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली है.