Kajol son Yug: नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) परिवार वालों और दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा (Durga Puja) मनाने मुंबई के पंडाल में पहुंची थीं. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह बेटे के साथ पंडाल के लोगों को खाना परोसती नजर आईं.. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर बेटे की वीडियो शेयर किया है
वीडियो में युग (Kajol son Yug) पूजा पंडाल में भोग परोसते नजर आ रहे हैं. वहीं, काजोल भोग परोसने में अपने बेटे की मदद करती दिख रही हैं. इस पंडाल में कई आम से लेकर खास लोग पूजा में शामिल हुए थे और सभी मिलकर साथ में दुर्गा पूजा से सेलिब्रेट करते नजर आए.
वीडियो में काजोल (Kajol) गुलाबी रंग की पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं, युग भी पारंपरिक कुर्ते में बेहद प्यारे लग रहे थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने Caption में लिखा है-
‘पूजा की गलतियों को समझने और सेवा करने वाले मेरे बेटे पर मुझे बहुत गर्व है.. परंपरा जारी है.’
इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स वीडियो में काजोल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. काजोल वहीं, बेटे युग के अलावा बहन तनीषा मुखर्जी के साथ पंडाल में पहुंची थीं. हमेशा की तरह काजोल इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. काजोल इस साल, पहले भी पूजा पंडाल में माता के दर्शन करने के लिए पहुंची थी और रविवार को वो बेटे युग के साथ शामिल हुईं.
‘The Good Wife’ से करेंगी डेब्यू
काजोल को पिछली बार त्रिभंगा में देखा गया था, जिसे रेणुका शहाणे ने लिखा और डायरेक्ट किया था. काजोल के अलावा इसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी मुख्य किरदार में थीं. काजोल को जल्द ही उनकी वेब सीरीज द गुड वाइफ-प्यार, कानून, धोखा में देखा जाएगा. इससे काजोल बेव सीरीज में डेब्यू करने वाली हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे