गाजीपुर. नोनहरा थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज के बाद दो की मौत को लेकर अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे लोगों पर योगी सरकार की पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया. इस बर्बर कार्रवाई में भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की दुखद मृत्यु हो गई. इस हृदयविदारक घटना पर संवेदना व्यक्त करने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.’
अजय राय ने कहा कि योगी सरकार में हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि भाजपा के नेता तक अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आवाज नहीं उठा सकते. उन्हें भी आम जनता की तरह लाठी और गोली से कुचल दिया जाता है. गाजीपुर की यह घटना साफ दिखाती है कि योगी सरकार में न तो भाजपा कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत है और न ही आम जनता की. यह सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है और तानाशाही मानसिकता से काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : लाठीचार्ज में दो बीजेपी नेता की मौत! एसओ समेत 6 सस्पेंड, 6 अन्य पर भी हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते मंगलवार को जनसमस्याओं की सुनवाई न होने के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व छात्र नेता राजेश राय बागी, विपुल मिश्रा के साथ 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नोनहरा थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सभी थाने के सामने गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था. आरोप है कि उसी रात भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश राय ‘बागी’ के साथ बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय जो विकलांग थे, गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें