कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई को लेकर सियासत तेज हो गई है. अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया है. अजय राय ने सरकार के इस फैसले पर अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि BJP सिर्फ बेटी बचाओ का नारा देती है. असल में ये सब गुनहगार हैं. BJP की सफाई मशीन से सब साफ हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बैठकर विदेशियों से करते थे मोटी ठगी, US के इनपुट पर पुलिस ने 84 लोगों को दबोचा, सभी आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

अजय राय ने कहा कि ऐसे लोगों को रिहा नहीं करना चाहिए, इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. हम इस फैसले की निंदा करते हैं. ये सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और जो लोग बेटियों की हत्या में जेल में बंद हैं, सजायाफ्ता है और इतने जघन्य अपराध में शामिल हैं उनको इस तरह छोड़ना उचित नहीं होगा. इसका समाज में गलत संदेश जाएगा. क्योंकि जिन लोगों ने इस तरह का जघन्यतम अपराध या हत्याएं की हैं.

इसे भी पढ़ें: RSS की बड़ी बैठक: लव जिहाद, नूंह-मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चिंतन, भागवत बोले- एकजुट हो हिंदू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि BJP खासकर महिलाओं का सम्मान नहीं किया, सरकार को ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए हम इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरीके से इसमें लगी हुई. बिना सरकार की मर्जी के इसमें कुछ नहीं होता है. जो लोग बेटियों को मार रहे हैं उनको ये सरकार छोड़ रही है. इसका बुरा संदेश समाज में जाएगा. जो लोग ऐसी घटनाओं में शामिल हैं उन्हें कठोर से कटोर दंड देना चाहिए और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: सहारनपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 9 लोगों का शव बरामद

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक