वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है।

देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई

अजय राय ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?

READ MORE : ‘विपक्ष को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली’, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान, कहा- जनता को हंसता देख इनके पेट में पीड़ा होती हैं

अजय राय के इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को सेना का मजाक उड़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी टेरर डीप स्टेट की आधिकारिक प्रवक्ता बन गई है। इस बयान से कांग्रेस पार्टी की देशविरोधी मानसिकता का पता चलता है। भारत में जैसी ही पाकिस्तानी प्रचार पर प्रतिबंध लगता है, कांग्रेस पार्टी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी टेरर डीप स्टेट का प्रचार करने लग जाती है।

देखें VIDEO :-