उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बयान प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आज जो काशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई गई है ये भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मनाई गई है. बिहार के चुनाव में आज वहां दलित समाज कांग्रेस के साथ आ रहा है. दलितों को लग गया कि राहुल गांधी संविधान के लिए लड़ रहे हैं. भाजपा के लोग लगातार संविधान विरोधी काम कर रहे हैं. भाजपा के सांसद ने हमारे दानिश अली जी को अपमानित किया, उनके लिए कौन खड़ा हुआ? मायावती एक बार भी मिलने के लिए गईं? कांग्रेस सबका सम्मान करती है. जितने भी बसपा के लोग थे वे कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.

बता दें कि मायावती के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन भी निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी को कोसने की बजाय समाज के सामने जो समस्याएं हैं उनके खिलाफ संघर्ष करें. पूरे समाज में संदेश है कि बसपा भाजपा की B टीम है. उनसे प्रार्थना है कि सुविधावादी राजनीति छोड़कर जहां-जहां दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं संघर्ष का रास्ता अपनाएं. भविष्य में उन्हें जो कुछ हासिल होगा संघर्ष के रास्ते हासिल होगा.

इसे भी पढ़ें : बुआ, बबुआ और बवाल! योगी की तारीफ को लेकर मायावती पर सपा ने साधा निशाना, कहा- ये PDA के साथ धोखा है

दरअसल, गुरुवार को मायावती ने लखनऊ में एक महारैली की. कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस रैली में मायावती ने सपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं योगी सरकार की तारीफ कर दी. इसे लेकर विपक्षी लगातार मायावती पर हमलावर हैं. मायावती ने कहा था कि जब यूपी में उनकी सरकार थी, तब मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन सपा सरकार ने उस पैसे को रोक लिया, जिससे स्थिति जर्जर हो गई. मायावती ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था और अब भाजपा सरकार ने वादा किया है कि टिकट से मिलने वाली राशि स्मारकों के रखरखाव में ही खर्च की जाएगी, इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार का आभार जताया.