लखनऊ. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “वो दर्द सिराथू वाला है. वे सिराथू में जो चुनाव हार गए थे, यह वो दर्द है जो उनके पीछे लगा हुआ है. यह उनके (केशव प्रसाद मौर्य) और मुख्यमंत्री के बीच का दर्द है. जो जनता समझ चुकी है और लगातार जनता उसका जवाब दे रही है.”
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा को मिली हार के बाद बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हार की समीक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ की ओर से बुलाई गई बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे थे. इसके बाद से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की चर्चा तेज हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – Breaking News: CM योगी देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा? BJP ने लिया बड़ा फैसला!
मौर्य के बयान के बाद मची खलबली
सोमवार को केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से बयान देकर खलबली मचा दी है. भाजपा कार्य समिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा रहा है. जिस समय केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान दिया, उस समय मंच पर सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे. उनके बयान के तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक