रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में जीते लोगो की ज़िम्मेदारी बड़ी है, राजधानी है. राजधानी से मानसिकता बनती है कि छत्तीसगढ़ कैसा है. शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी, जितनी ज़रूरत होगी उतना दिया जाएगा. सीएम ने कहा राज्य के ढाई करोड़ व्यक्तियों के विकास हमारा लक्ष्य है. हम मिलकर काम करेंगे. जनता का ज़बरदस्त आशीर्वाद मिला है. अब ज़िम्मेदारी बड़ी हो गई है, इतिहास में पहला है मौका जब 10 निगम जीते हैं, नगर पालिका में 28 और 61 नगर पंचायत जीते. दो तिहाई से अधिक जीते हैं. उम्मीदे बहुत हैं, ज़िम्मेदारी बहुत है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बातें रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के शपथ ग्रहण समारोह में अपने संबोधन के दौरान कही. छत्तीसगढ़ के लोकपर्व छेरछेरा को लेकर उन्होंने कहा कि आज मैंने अपने मंत्रियो के साथ, विधायक के साथ मांगा. महंत ने धान के साथ सवा लाख रुपये दिए. ये कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़े हैं उसमें जाएगा. आखिरी में मोहन मरकाम को बधाई देता हूं. जिनके नेतृत्व में चुनाव जीते हैं.
इससे पहले 21 पंडितों ने शंख बजाकर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की. नगर निगम के नए महापौर एजाज ढेबर ने शपथ लिया. शपथ ग्रहण करने के बाद रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वे एक साल के भीतर मच्छर और आवारा पशु की समस्या 80 फीसदी कम कर देंगे.
अपना पदभार ग्रहण करने के बाद नए महापौर एजाज ढेबर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 500 करोड़ मांगे थे लेकिन cm ने आश्वासन दिया है कि अब जितने भी फण्ड की ज़रूरत होगी देंगे. एजाज़ ने कहा कि शहर में गौठान बनाने को लेकर बात भी की जा रही है. एजाज़ ने कहा कि विकास बिना जन सहयोग के संभव नहीं है. वार्डो को साफ सुथरा बनाना सबसे पहली प्रथमिकता होगी.