हाउस अरेस्ट फेम एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. पहले शो को लेकर एक्टर चर्चा में थे, वहीं अब उनपर 30 साल की एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई आई महिला को एजाज खान (Ajaz Khan) ने इंडस्ट्री में काम दिलाने का भरोसा दिलाया और इसी बहाने कई जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है.

एजाज के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि 30 साल की महिला की शिकायत पर चारकोप पुलिस स्टेशन में एजाज खान (Ajaz Khan) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 64, 64(2 M), 69, 74 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये मामला गंभीर है और इसकी जांच तेजी से की जा रही है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

एजाज खान पर लगे ये आरोप

पीड़ित ने बताया कि एजाज खान (Ajaz Khan) ने शो हाउस अरेस्ट में उन्हें होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था. जब शूट चल रहा था तभी एजाज खान ने पीड़ित को पहले प्रपोज किया और बाद में धर्म बदलकर शादी करने का वादा किया. एक्ट्रेस के घर जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया. जिसके बाद रविवार शाम पीड़ित एक्ट्रेस ने चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

पहले भी विवादों में रहे एजाज खान

बता दें कि एजाज खान (Ajaz Khan) पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं. इन दिनों वो शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवादों में हैं. ये शो उल्लू ऐप (Ullu App) पर स्ट्रीम किया गया था. हाउस अरेस्ट शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था, क्योंकि शो के एक एपिसोड में लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए थे. इसके अलावा कुछ अश्लील सीन भी दिखाए गए थे. जिसके बाद एजाज खान (Ajaz Khan) की खूब आलोचना हुई थी. वहीं शो को बैन करने की मांग उठी. हालांकि अब शो बंद हो गया है. एप से शो के सारे एपिसोड हटा लिए गए हैं.