एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) की पत्नी फॉलन गुल्लीवाला (Fallon Guliwala) अब जेल से रिहा हो गई हैं. उनके घर पर ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें मुंबई की भायखला जेल में 6 महीने तक हिरासत में रखा गया था. जिसके बाद अब फॉलन गुल्लीवाला (Fallon Guliwala) की घर वापसी हो गई है.

6 महीने बाद जेल से घर लौटीं फॉलन
बता दें कि एजाज खान (Ajaz Khan) अपने छोटे बेटे और पिता के साथ जेल पहुंचकर अपनी पत्नी को घर वापस ले आए हैं. इस दौरान फॉलन काफी भावुक नजर आई. इस खुशी के पल का एक वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि 6 महीनों के लंबे अंतराल के बाद, घर आखिरकार फिर से घर जैसा लगेगा. इस दूरी ने दिल को और भी प्यारा बना दिया. वह घर है, और मेरा दिल भी घर है. 6 महीने अलग हुए, लेकिन प्यार कभी नहीं छूटा. घर में स्वागत है, मेरी रानी.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
फॉलन गुल्लीवाला क्यों हुई थी गिरफ्तार
दरअसल, फॉलन गुल्लीवाला (Fallon Guliwala) के जोगेश्वरी स्थित घर पर नवंबर 2024 को पड़े छापे में उनके पास से 130 ग्राम मारिजुआना बरामद किया गया था. जिसके चलते पुलिस ने फॉलन गुल्लीवाला (Fallon Guliwala) को गिरफ्तार कर लिया था. जेल में बिताए अपने समय को याद करते हुए फॉलन गुल्लीवाला (Fallon Guliwala) काफी भावुक हो गई थी. इस 6 महीने की अवधि के बारे में मीडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत बुरा लगा, लेकिन मुझे एक अच्छा पति मिला, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा. अपने बेटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक मां के लिए अपने बच्चे से अलग होने से ज्यादा बुरी बात कुछ नहीं होती है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि इस बारे में बात करते हुए एजाज खान (Ajaz Khan) ने कहा कि न्याय हमेशा मिलता है. जिसने अपने पूरे जीवन में कभी मक्खी भी नहीं मारीं उस महिला के लिए छह महीने जेल में रहना बड़ी बात है. एजाज खान (Ajaz Khan) ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो इस कठिन समय में उनके साथ खड़े थे. साथ ही उन्होंने इस छापेमारी को भी फर्जी बताया है. इससे पहले साल 2021 में एजाज खान (Ajaz Khan) को भी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक