नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी अपने तीन वकीलों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों से आज मुलाकात करने वाले हैं. मुलाकात में जोगी अपनी पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह की मांग करेंगे. इस बात की जानकारी जेसीसी प्रवक्ता सुमित डे ने दी है. इस मुलाकात में जोगी के साथ अमित जोगी, राहुल त्यागी और राहुल सिंह वकील के तौर पर मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि पार्टी के एक साल पूरा होने पर कार्यसमिति की बैठक में ये मांग की गई थी कि पार्टी को अब चुनाव चिन्ह लेने के लिए कोशिशें तेज़ करनी चाहिए . इस काम के लिए पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी को अधिकृत किया गया है.
अजीत जोगी कल ही दिल्ली रवाना हुए थे. वे यहां अपनी जाति पर दाखिल याचिका पर भी वकीलों से मुलाकात करेंगे. इस मामले में जोगी की मुश्किलें फिलहाल बढ़ती नज़र आ रही हैं क्योंकि मामले में जोगी को स्टे देने से कोर्ट ने इंकार कर दिया था.
इस मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को है.