रायपुर- कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के विधायकों पर भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी डोरे डाल रहे हैं. ये दावा हम नहीं कर रहे बल्कि खुद अजीत जोगी बयां कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में अजीत जोगी ने कहा था कि कांग्रेस के छह विधायक उनकी पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार खड़े होंगे. लेकिन उम्मीदवार कौन होंगे ? इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था.

जोगी से आज जब ये पूछा गया कि आखिर कांग्रेस के वे कौन-कौन से चेहरे होंगे, जो जोगी कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि- देश में दलबदल कानून लागू हैं. यदि आज उन विधायकों के नाम लिए जाएंगे, तो उनकी विधायकी जा सकती है. लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस के छह सीटिंग एमएलए हमारे साथ हैं. जोगी ने कहा- ना केवल कांग्रेस के बल्कि बीजेपी के भी कई विधायक हमारे साथ हैं.

अजीत जोगी के इस दावे का आधार तो फिलहाल सामने नहीं आ पाया है, लेकिन जिस तरह से जोगी ने ये कहकर सियासी घमासान मचा दिया है, उससे बीजेपी के भीतर भी सुगबुगाहट देखने को मिल रही है कि आखिर वह कौन सा विधायक होगा, जो जोगी कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरेंगे.

हालांकि इधर बीजेपी के किसी भी विधायक का जोगी कांग्रेस में जाकर चुनाव लड़ने के जोगी के दावे का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने खंडन किया है. लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में कौशिक ने कहा कि- अजीत जोगी को जनप्रतिनिधियों को खरीदने का बड़ा शौक रहा है. ये बात छत्तीसगढ़ के लोग बखूबी जानते हैं. जिन-जिन विधायकों को उन्होंने खरीदा था, छत्तीसगढ़ की आज के राजनीतिक परिदृश्य में दिखाई नहीं दे रहे हैं. जो धोखे में चले गए वह चले गए थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे किसी भी पार्टी का क्यों ना हो, वह जोगी कांग्रेस में जाकर चुनाव लड़ेगा.