Maharashtra: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्षी नेता डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को परमानेंट डिप्टी सीएम कहकर ताने दे रहे है. अब इस पर CM देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सत्र में इसका जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि अजित दादा आपको विपक्ष स्थायी उपमुख्यमंत्री कहने लगे है. लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं, आप एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे.

मदद कीजिए… दुर्लभ बीमारी से जान बचाने 14 करोड़ की जरूरत, 11 माह की मासूम के लिए सुप्रीम कोर्ट में मां ने लगाई गुहार

महाराष्ट्र के नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्ष के नेता तंज कसते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार को स्थायी मुख्यमंत्री कहने लगे है. गुरुवार को राज्य महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के ताने पर जवाब दिया है. उन्होंने अजित पवार को भविष्य में मुख्यमंत्री बनने की शुभकामना देते हुए कहा कि अजित दादा आपको एक न एक दिन महाराष्ट्र के सीएम सीएम जरूर बनना है.

संसद मामले में कंगना रनौत का कांग्रेस पर निशाना, बोलीं- संविधान पर Congress के झूठ का हर बार हुआ है पर्दाफाश

पिछले 5 सालों में मुझ पर व्यक्तिगत हमले हुए

इस दौरान सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि पिछले 5 सालों में मुझ पर व्यक्तिगत हमले किए गए. मेरे परिवार को निशाना बनाया गया. सुबह से शाम तक 5 से 7 लोग एक ही व्यक्ति के बारे में बात करते थे. लेकिन महाराष्ट्र के लोगों की मेरे प्रति सहानुभूति थी.

शिवराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कलंकित करने का काम

एक हैं तो सेफ है- सीएम फडणवीस

उन्होंने ये भी कहा, ”समाज एकजुट रहेगा तो हम आगे बढ़ सकते हैं. इसीलिए हमने नारा दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’. महाराष्ट्र के लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और महायुति को बड़ी जीत मिली. पिछले पांच वर्ष महाराष्ट्र के लिए परिवर्तन के रहे. जाति राजनेताओं के दिमाग में उतनी नहीं है जितनी लोगों के दिमाग में है.”

राहुल-खरगे प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: गृहमंत्री शाह पहले फैक्ट चेक करें फिर दे नेहरू को गाली, बाबासाहेब को करें अपमानित- मल्लिकार्जुन

नक्सलवाद के खात्में को लेकर कही ये बड़ी बात

देवेंद्र फडणवीस ने नक्सलवाद खात्में को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ”हमने नक्सलवाद के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. डबल इंजन की सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद, उग्रवाद को खत्म करने का निर्णय लिया है. इसके परिणाम भी सामने आने लगा है. जब देश में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू हुई तो बड़ी संख्या में नक्सली खत्म होने लगे. नई भर्तियां कम होने लगीं. इसे शहरों में जगह मिलनी शुरू हो गई. यही विचार हमारे बच्चों में भी डालने का प्रयास किया गया. हम सभी इससे गुजर चुके हैं. इसका लोकप्रिय नाम अर्बन नक्सलवाद हो गया.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m