रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बसपा प्रमुख मायावती से उनके दिल्ली स्थित आवास में कल रात मुलाकात की है. यह मुलाकात गठबंधन का संकेत हो सकता है. जोगी और मायावती के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग हुई. दोनों नेताओं ने राष्ट्रहित और प्रदेश-हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है. इस दौरान विधायक अमित जोगी भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. जोगी की प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग में खासी पैठ है वहीं यह वर्ग बसपा का भी बड़ा वोट बैंक रहा है. पिछले चारों ही विधानसभाओं में बसपा के एक-दो विधायक चुनकर सामने आते ही रहते हैं. इस बार बसपा की तरफ से कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाएं हो रही थी. लेकिन जोगी और मायावती की इस मुलाकात से सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.
ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं की मुलाकात को लेकर गठबंधन के कयास भी लग रहे हैं. हालांकि बसपा और जनता कांग्रेस में गठबंधन को लेकर अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है.