रायपुर. भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की आ रही खबरों का खंडन करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि यह प्रायोजित षड्यंत्र है. जानबूझ कर भ्रम फैलाया जा रहा है. 8 धार्मिक ग्रन्थों को साक्षी मानकर अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कहना चाहता हूं कि चाहे मुझे सूली पर चढ़ा दिया जाए, लेकिन भाजपा को समर्थन ना दूंगा, ना लूंगा.

जोगी ने प्रेसवार्ता में भागवत गीता, कुरआन, बाइबल, शदाणी प्रकट, गुरु ग्रन्थ सामने रखकर अपनी बात कही. जोगी ने कहा कि अख़बार में भाजपा को समर्थन देने की ख़बर का पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा कि यह ख़बर पूरी तरह से गलत है.  मैंने भाजपा को समर्थन देने की कही कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि बसपा-सीपीआई के साथ हमारा गठबंधन है. हमारा गठबंधन सरकार बनाने की ताकत रखती है.