रायपुर. बहुजन समाज पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महागठबंधन के प्रमुख पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए यह तय किया कि महागठबंधन के मुख्यमँत्री प्रत्याशी अजीत जोगी प्रदेश की किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नही लड़ेंगे.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) महासचिव अब्दुल हमीद हयात ने बताया कि इस विषय पर गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई और निर्णय लिया कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजीत जोगी को कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा, बल्कि 90 सीटों में सघन प्रचार कराया जाएगा.

कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र थे जोगी

महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि अगर जेसीसीजे अकेले 90 सीटों पर चुनाव लड़ती तो अजीत जोगी ख़ुद चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र थे, और उन्होंने ऐसा किया भी. लेकिन महागठबंधन होने के वजह से उनके दौरे, सभा और प्रचार कार्यक्रमों की संख्या दोगुनी हो गयी है, इसलिए अब उनका समय सभी 90 विधानसभाओं में प्रमुखता से बंटना चाहिए.

इसे भी पढ़िए : अजीत जोगी को चुनाव नहीं लड़ाए जाने के महागठबंधन के फैसले पर बोले भूपेश- कहीं रामदयाल उइके की तरह बीजेपी से समझौता तो नहीं हो गया?

बस्तर व अन्य स्थानों पर हो सकता था नुकसान

हयात ने बताया कि अगर जोगी किसी एक सीट से लड़ेंगे तो उनका अधिक समय उस सीट में प्रचार करने में व्यतीत होगा, जिससे महागठबंधन को बस्तर व अन्य स्थानों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी कारण महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अजीत जोगी जी को किसी भी सीट से न लड़ाने का फैसला किया है.

महागठबंधन के निर्णय के अनुसार चलेंगी जोगी

इस पर अजीत जोगी ने कहा कि महागठबंधन के निर्णय के अनुसार ही वो चलेंगे. महागठबंधन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों और उनकी सभो 90 सीटों पर सघन आवश्यकता के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय छत्तीसगढ़ में महागठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.