शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बुधवार को अजीत जोगी के जाति मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई 10 और 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है.

कोर्ट में अजीत जोगी के वकील ने दस्तावेज नहीं मिलने की बात कही. इस पर न्यायाधीश ने सभी पक्षों को दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश दिया. अब दस्तावेज की विवेचना के बाद 10 और 11 दिसंबर को सुनवाई होगी.