कोरबा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन बरकरार रहने पर जोर देते हुए कहा कि बसपा ने रविवार को मुझसे चर्चा कर प्रत्याशी की घोषणा की है. बसपा ने रविवार को महासमुंद और राजनांदगांव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया था.
जेसीसीजे सुप्रीमो ने सोमवार को कोरबा प्रवास के दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन था, है, और रहेगा. इस दौरान उन्होंने कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े जाने की पुष्टि की. वहीं बसपा के रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारे जाने की बात को खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि बसपा प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से 8 के लिए दो चरणों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अजीत जोगी ने अभी तक अपनी पार्टी की ओर से एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं.
लोकसभा में जोगी पर भारी बसपा
लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अजीत जोगी पर भारी पड़ी है. क्योंकि 11 लोकसभा सीटों में से 8 में अब तक बसपा अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अब तीन सीटें और शेष हैं. मतलब जोगी कांग्रेस 2 से तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी अब ये तय है. लेकिन विधानसभा चुनाव की बात करे तो प्रदेश की 90 सीटों में जनता कांग्रेस ने 55 सीटों तो बसपा 33 सीटों पर और सीपीआई 2 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
: [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aKv0OdkWMC8[/embedyt]