आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। दंतेवाड़ा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जनता कांग्रेस नंदराज पहाड़ के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी, जिसे भूपेश सरकार ने अडानी गढ़ बना डाला है. यह बात पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा में कही. दंतेवाड़ा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पांच दिन के प्रवास पर पहुंचे अजीत जोगी पहले दिन गीदम में आम सभा को संबोधित करेंगे.

जगदलपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि जब विपक्ष में थे तो पानी पी-पी कर अडानी को कोसते थे, अब भूपेश बघेल अडानी गढ़ बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल खुश हो रहे थे कि अजीत जोगी बीमार है, और अमित जोगी जेल चले गए हैं, अब बस्तर में प्रचार करने कोई नहीं आ सकता है. लेकिन मैं अब पहुंच चुका हूं. हमारी पार्टी ही अब जीत का परचम लहराएगी.  भाजपा शासनकाल में कवासी लखमा, जो अभी केबिनेट मंत्री हैं, कहते थे कि जो बेगुनाह आदिवासी जेल में बंद हैं, उन्हें रिहा करना चाहिए, लेकिन 8 महीने का समय हो चुका है. कांग्रेस सरकार का चेहरा अब बेनकाब हो गया है.

जोगी ने कहा कि दक्षिण बस्तर में विषम परिस्थितियों को देखते हुए धान का समर्थन मूल्य 2500 की जगह 3000 होना चाहिए और तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 4000 से बढ़ाकर 5000 होना चाहिए. हमारी पार्टी जीतती है तो यह हमारा प्रमुख मुद्दा होगा. और बैलाडीला में नंदराज पहाड़ी को बचाना और बेगुनाह आदिवासी जो जेल में बंद हैं, उन्हें रिहा करवाना भी हमारे प्रमुख मुद्दों में शामिल होगा. उन्होंने नान घोटाले की फ़ाइल खुलने के मामले में कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा कार्यकाल में जितने भी घोटाले हुए है, उसमें नान घोटाला प्रदेश में हुए घोटालों में से सबसे बड़ा घोटाला है. नान घोटाले के तार कहीं ना कहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और तत्कालीन खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहले से जुड़े हुए हैं. वर्तमान सरकार को इस मामले की जांच कराना चाहिए साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए.