राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर दांव पेंच के साथ दलबदल का खेल जारी है. आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे पार्टी के नेता राजनांदगांव नगर पालिक निगम, के पार्षद विनय झा, अवधेश प्रजापति मोहरा, दीपक यादव, रूपेन्द्र साहू और आयशा बेगम ने पार्टी से अपना इस्तीफा दिया है. कुछ दिन पहले ही JCCJ पार्टी के जिले के पूर्व शहर अध्यक्ष मेहूल मारू ने पार्टी से इस्तीफा दिया था.
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू, करूणा शुक्ला और सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया.
सभी ने कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बूथ स्तर पर अपने वार्ड में कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में बढ़त दिलाने की बात कही. भोलाराम साहू ने श्रीफल और साल देकर सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और पार्टी में आने की बधाई दी.
JCCJ पार्टी के संस्थापक अजित जोगी को लिखा ये पत्र …
प्रति,
माननीय अजित जोगी जी,
संस्थापक अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ – जे
विषय :- राजनांदगांव पार्षद दल के द्वारा सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा बाबत ।
मान्यवर
आदरणीय अध्यक्ष जी मैं अवधेश प्रजापति, दीपक यादव, विनय झा, रूपेश साहू, ( सभी पार्षद ) राजनांदगांव नगर पालिक निगम, आज हम सब अपने व्यक्तिगत और कुछ अन्य बातों की वजह से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं, कृपया आप इस बात से अवगत हो..
धन्यवाद…..
प्रतिलिपि
1. श्री अमित जोगी जी, प्रदेश अध्यक्ष जेसीसी-जे.
2. श्री महेश देवांगन जी, प्रभारी महामंत्री जेसीसी-जे