रायपुर- राजनांदगांव विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके जेसीसी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपनी बहू ऋचा जोगी को राजनांदगांव का प्रभारी नियुक्त किया है. जोगी ने एक भावुक पत्र लिखते हुए ऋचा जोगी को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जोगी ने पत्र में लिखा है कि-
प्रिय बेटी ऋचामैं आपको मेरे विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव का प्रभारी नियुक्त करता हूं, छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा ही जोगी परिवार का धर्म हैं.आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं सहितआपका पापा
अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान पूर्व में ही किया था. तबियत अस्थिर होने के बाद जोगी पिछले 52 दिनों से दिल्ली में इलाज करा रहे थे. स्वस्थ होने के बाद छत्तीसगढ़ लौटते ही जोगी चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. जोगी की नजर राजनांदगांव सीट पर हैं, लिहाजा इस सीट को लेकर अब जोगी ने अपनी ही बहू ऋचा जोगी पर बड़ा भरोसा जताया है. उन्होंने ऋचा जोगी को प्रभारी नियुक्त किए जाने के साथ ही निर्देशित किया है कि वह राजनांदगांव में सघन दौरा कर जेसीसी की नींव को मजबूत करें. ऋचा जोगी 23 जुलाई से राजनांदगांव विधानसभा सीट में खेत चलो अभियान का आगाज करेंगी.
जोगी लेंगे रिपोर्ट
ऋचा जोगी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही कहा गया है कि रोजाना के दौरों की रिपोर्ट जेसीसी सुप्रीमो को दी जाए. प्रतिदिन क्षेत्र में राजनीतिक घटनाक्रमों के साथ-साथ संगठनात्मक रिपोर्ट भी जोगी ऋचा जोगी से लेंगे.